Delhi News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महिला अदालत में कहा कि निर्भया आंदोलन में ऐसा लगा कि आज के बाद महिलाओं के साथ ऐसी घटना नहीं होगी. महिलाओं को अब सम्मान मिलेगा लेकिन 12 साल बाद भी महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित नहीं हैं. इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने भी शिरकत की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैंने तीन दिन पहले अखिलेश यादव से संपर्क किया और महिला अदालत के लिए उन्हें आमंत्रित किया और आज उन्होंने संसद की कार्यवाही छोड़कर आपके बीच में हैं."
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, ''आज दिल्ली में महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता है. बेटियों के बाहर जाने पर चिंता लगी रहती है. पुलिस कुछ क्यों नहीं करती. आरोपी खुलेआम घूम रहा और पुलिस उसे नहीं पकड़ती. इनसे एक काम सुरक्षा देने का भी नहीं हो पा रहा. हमें आप ने जिम्मेदारी दी बिजली पानी और स्कूल ठीक करने की. हमने करके दिखाया या नहीं? बताए आज 24 घंटे बिजली आती है या नहीं.''
दिल्ली के वोटर से केजरीवाल ने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''लेकिन बीजेपी वाले कहते हैं कि कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है, महिला सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है. दिल्ली में रोज 17 बच्चों की किडनैपिंग होती है. दिल्ली में रोज 10 महिलाओं का किडनैप होता है. आप महिलाएं बीजेपी और अमित शाह के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैं. पूरे साल चुनाव और सरकार गिराना उनका मुद्दा है. इसबार जब बीजेपी वाले वोट मांगने आएं तो आप भी उनसे कह देना मेरे लिए बीजेपी कोई मुद्दा नहीं है."
तीन महीने बाद झुग्गी तोड़ेंगे बीजेपी वाले - केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''आपको मैं अपनी बहन बेटी और मां मानता हूं. और आज दुनिया में सबसे ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे हमने दिल्ली में लगवाए. आज तीन लाख कैमरे दिल्ली में लगे हैं. चार लाख स्ट्रीट लाइट लगवा दी. आज बीजेपी वाले झुग्गियों में जा रहे वहां सो रहे और जिन झुग्गियों में ये बीजेपी वाले जा रहे वो लोग बच के रहे क्योंकि तीन महीने बाद ये वही झुग्गी तुड़वाते हुए नजर आएंगे. जब झुग्गिया तोड़ी जा रही थी जब महिलाएं रो रही थीं पैरो पर गिरकर झुग्गी बचाने की मांग कर रही थीं तब ये बीजेपी वाले कहा गए थे.''
अमित शाह पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अमित शाह जी एक बार कह दो कि आप से दिल्ली नहीं संभल रही तो ये एक करोड़ महिलाएं दिल्ली को ठीक कर देंगी.''
ये भी पढे़ें- प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में फिर GRAP-3 लागू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध