Delhi News: आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने का बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कहां से कहां आ गए, ऊपर वाला हमसे कुछ करवाना चाह रहा है, हम तो निमित्त मात्र है, हमारी कोई औकात नहीं है, भगवान ने जीरो से हमें यहां तक पहुंचाया है. भगवान देश के लिए हमसे कुछ करवाना चाह रहा है. केजरीवाल ने कहा कि इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बनना किसी चमत्कार से कम नहीं है. 


केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि जैसे कल का ही दिन था जब आम आदमी पार्टी बनी थी. 26 नवंबर 2012 को उनकी पार्टी बनी थी. तब तक कोई नहीं सोच पाया था कि उनका एक विधायक भी होगा. लेकिन अब दो राज्यों में उनकी सरकार है, वर्तमान में देश में 1300 पार्टियां है. जिनमें से केवल छह पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है. इसमे से सिर्फ तीन पार्टियां ही है जिनकी एक से ज्यादा राज्यों में सरकार है, उनमें से एक आम आदमी पार्टी भी है. 


केजरीवाल का बढ़ा कद
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सियासी दर्जा और बढ़ गया है. अगले साल के शुरूआती महीनों में आम चुनाव होने है ऐसे में आम आदमी पार्टी खुद को राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प के रूप में पेश कर सकेगी. यहीं नहीं विपक्षी खेमे में अब आप खुद को बेहतर स्थिति में रख सकेगी. वैसे भी कई बार पीएम पीएम कैंडिडेट के तौर पर केजरीवाल का नाम सुर्खियों में रहा है. वहीं आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस, NCP और भाकपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया है. यूपी में आरएलडी समेत कई राज्य स्तर की पार्टियों का दर्जा भी खत्म किया गया है. ऐसे में आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना केजरीवाल के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम भगवंत मान पर भड़की नवजोत कौर सिद्धू, दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘आप होंगे जिम्मेदार’