Delhi News: देश चरमराती रेल व्यवस्था पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर भारतीय रेल के वर्तमान हालात पर कहा है कि देश की अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज AC कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी. AC और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार को रेल को चलानी नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. देश में अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं. रेल भी बर्बाद हो रहा है. दिल्ली के सीएम ने 14 जून 2023 को एक ट्विट रिट्वीट करते हुए एसी कोच में भीड़ की तस्वीर पोस्ट की थी. अरविंद केजरीवाल ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया उसमें एक यूजर ने लिखा था- मैं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से थर्ड एसी में यात्रा कर रहा हूं, ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं जनरल कोच में हूं. लोग मेरी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस तरह की सेवा देने के लिए बिहार के लोगों को सलाम और आईआरसीटीसी को सलाम.
AC कोच का जनरल से भी खराब हाल
अमित राज ने भी इस पर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने रिजर्वेशन कोच एस2 का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इस कोच का ये हाल है जिसका बर्थ है वो क्या करे कल से अब तक 2 बार शिकायत करने के वाबजूद ये हाल है जनरल टिकट वाले भी स्लीपर में बैठ गए हैं क्या ये सही है अगर सही है तो स्लीपर कोच को जनरल कोच ही क्यों नहीं लिखते. एक अन्य यूजर अक्षय ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय रेल सेवा को देखकर लग रहा है कि ये एसी कोच है. जनरल से भी खराब हाल रहता है. गया-हावड़ा एक्सप्रेस एसी कोच का ये हाल किसी एक दिन का नहीं डेली होता है. ये बी4 कोच है. सीएम केजरीवाल ने इस ट्वीट को भी रिट्वीट किया था.