Delhi News: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर आप ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया था और गुरुवार को आप ने एक कार्यक्रम में इस मुद्दे को उठाया. इसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''संसद ऐसी जगह है जहां पर पूरे देश से चुने हुए लोग एक जगह बैठते है वहां पर परसों अमित शाह ने जो देश के गृह मंत्री है उन्होंने अंबेडकर जी के बारे में कहा. उनका टोन से, कहने के लहजे से लग रहा था कि वो अपमान कर रहे हैं.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, '' मुझे लगा गलती से बोल दिया होगा. मुंह से निकल गया होगा. लेकिन अगले दिन मोदी जी ने अमित शाह का बचाव किया. फिर अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया. फिर समझ आया ये सोच समझ के बोला गया बयान था. मैं उनको अपने जीवन का बड़ा आदर्श मानता हूं.''
आधुनिक भारत के भगवान हैं बाबा साहेब - केजरीवाल
आप संयोजक ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने आदेश पारित किया कि सरकारी दफ्तरों में अंबेडकर जी की तस्वीर लगेगी. मेरी तस्वीर नहीं लगती. मेरे घर में भी उनकी ही तस्वीर लगी है. हमने कोचिंग से जुड़ी जय भीम योजना लागू की. स्कूलों में अंबेडकर जी की जीवनी पढ़ाना शुरू की. बाबा साहब आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं है. वो भगवान है-जो बाबा से करे प्यार, वो बीजेपी को करे इंकार.''
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए बाबा साहब अंबेडकर जी और भगत सिंह जी समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदर्श हैं. दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी ऑफ़िसों में अंबेडकर जी और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगाई जाती हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने हमें जीने का अधिकार दिया. बाबा साहब अंबेडकर जी ने संविधान में दलितों, पिछड़ों और गरीबों को वोट का अधिकार दिलाया और इसी ने आज हमें जीवन जीने का अधिकार दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नकली पुलिस बनकर स्टूडेंट्स से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार