Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान जहां उन्होंने अपनी सरकार के काम को गिनाया तो वहीं ईडी (ED) द्वारा चल रही जांच के सिलसिले में बीजेपी पर हमला भी बोला. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ''वे हमें जितना रोकेंगे, हम उतना ही ज्यादा काम करेंगे.'' सीएम ने साथ ही कहा कि ''मेरे पीछे सारी केंद्रीय एजेंसियां लगा दी गई हैं जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकी हूं.'' सीएम केजरीवाल को ईडी की याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है. सीएम केजरीवाल ईडी के पांच समन के बाद भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. 


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''पिछले दिनों इन्होंने(भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं. सारी एजेंसियां, सारी पुलिस, सब मेरे पीछे ही छोड़ दी गई हैं. लेकिन पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी ना किसी उद्देश्य से भेजा है. पृथ्वी पर उनका(भाजपा) उद्देश्य है झूठे-सच्चे केस बनाकर लोगों को परेशान करना है लेकिन भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने, आपके लिए अस्पताल बनाने के लिए भेजा है."






बिजली मुफ्त देने वाला चोर या महंगी करने वाला चोर- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''वे कहते हैं केजरीवाल चोर है.मैं पूछना चाहता हूं कि मैंने दिल्ली वालों की बिजली मुफ्त कर दी, पंजाब की भी हो गई. इनकी जहां जहां सरकारें हैं मध्य प्रदेश, गुजरात और यूपी में बिजली इतनी महंगी है. बिजली फ्री करने वाला चोर है या महंगी करने वाला चोर है. मैंने दिल्ली में और पंजाब में सबके इलाज मुफ्त कर दिया. शानदार मोहल्ला क्लीनिक बना दिया और शानदार अस्पताल बना दिया. सबके लिए इलाज का इंतजाम करने वाला चोर है या इलाज महंगा करने वाला चोर है.''


सीएम केजरीवाल ने पूछा यह सवाल
दिल्ली के सीएम ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया और कहा पूछा, ''वे कह रहे हैं कि मनीष सिसोदिया चोर है. सिसोदिया ने गरीब के बच्चों के स्कूलों के लिए शानदार स्कूल बनाए. उनको भविष्य दिया. इनकी जहां-जहां सरकारे हैं ये स्कूल बंद करते जा रहे हैं. बच्चे प्राइवेट स्कूल जाने के लिए मजबूर है. गरीबों के बच्चों के लिए शानदार स्कूल की व्यवस्था करने वाला चोर है या गरीबों के बच्चों का स्कूल बंद करने वाला चोर है.''


ये भी पढ़ें- Farmer Protest: नोएडा में धरने पर बैठे किसानों ने कहा- दिल्ली नहीं जाने देंगे तो भरेंगे जेल, पुलिस से नहीं करेंगे बात