अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, 'उनसे 1100 रुपये ले लेना, लेकिन...'
Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दस सालों में कोई काम कर लेती तो आज उनको वोट खरीदना नहीं पड़ता.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में सर्द हवाओं के बीच सियासी तापमान बढ़ गया है. बुधवार (25 दिसंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी वोटों के लिए पैसे बांट रही है. उनका निशाना बीजेपी नेतृत्व के साथ-साथ पूर्व सांसद प्रवेश शर्मा पर था.
प्रवेश वर्मा पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है.
वोट 1100 रुपये से ज्यादा कीमती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दूसरी पार्टी वाले आ रहे हैं 1100-1100 रुपये दे रहे हैं, उनसे पैसे ले लेना लेकिन वोट मत देना, आपका वोट 1100 रुपये से बहुत ज्यादा कीमती है, वो अच्छे लोग नहीं हैं.''
केजरीवाल ने कहा, ''अगर बीजेपी दस सालों में कोई काम कर लेती तो आज उनको वोट खरीदना नहीं पड़ता. देश की सारी एजेंसियां आज क्या कर रही हैं वह कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.''
क्या है बीजेपी पर आरोप?
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली इलाके के बी के दत्त कैंप में पंहुचे. वहां पर पहले से प्रवेश वर्मा की लाडली योजना का रजिस्ट्रेशन कैंप लगा था. इस कैंप में महिलाओं की लंबी कतार लगी थी और सभी से रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा था. महिलाओं ने बताया कि इन सभी से कहा गया है कि आज रजिस्टर करवा कर कार्ड बनेगा और फिर कल इसी कार्ड के साथ प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास में बुलाया गया है. जहां पर सभी को 1100 रुपये नकद बाटे जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''ED, CBI और IT जैसी सभी एजेंसियां आज क्या कर रही है. क्यों कोई एक्शन नहीं लेती? जनतंत्र में वोट खरीदे जा रहे हैं और ऐजेंसियां कोई काम नहीं कर रही.''
उन्होंने प्रवेश शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर.''
दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज़ इनके घर कल से पैसे लेने जाइए। https://t.co/2Vjr6h98gR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2024
पूर्व सीएम ने कहा, ''ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी. आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें. दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज इनके घर कल से पैसे लेने जाइए.''
महिला सम्मान योजना की घोषणा
बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि चुनाव के बाद जीतने पर यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी.
प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं गरीब माता-बहन की सेवा कर रहा हूं. जनता के पैसे से हम माता-बहन की सेवा कर रहे हैं. मैं रुकने वााल नहीं हूं. जो भी माता-बहनें हमारे घर पर आएंगी, हम उनका सेवा करेंगे.
पूर्व सांसद ने कहा,''पिताजी ने हमें मदद करना सिखाया. कोविड के दौरान भी हमने लोगों की मदद की, हमारे पिताजी ने संस्था का निर्माण किया था.''
राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. चुनाव आयोग जनवरी महीने की शुरुआत में इसको लेकर शेड्यूल जारी कर सकता है.
आनंद विहार फ्लाईओवर का CM आतिशी ने किया उद्घाटन, 'रोज 40 हजार लीटर तेल की होगी बचत'