Tiranga yatra in Adampur: हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां जानिए पीछे की राजनीति
Adampur News : आदमपुर में चल रही तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. इसमें शामिल लोग अपने हाथे में राष्ट्रीय ध्वज और आम आदमी पार्टी का झंडा लिए हुए हैं.
आदमपुर: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) हरियाणा के आदमपुर (Adampur of Haryana) में आज तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. आप की इस तिरंगा यात्रा में भारी भीड़ जुटी है. केजरीवाल और मान दो दिन की हरियाणा यात्रा पर है. दोनों ने बुधवार को हिसार से'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपने की शुरुआत की थी. दोनों मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद आयोजित होने वाली एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
आदमपुर की तिरंगा यात्रा
आदमपुर में चल रही तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. इसमें शामिल लोग अपने हाथे में राष्ट्रीय ध्वज और आम आदमी पार्टी का झंडा लिए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान एक ट्रक में सवार हैं. उनके साथ अन्य नेता भी ट्रक में सवार हैं. तिरंगा यात्रा में 'मेरा रंग दे बसंती चोला' और अन्य देशभक्ति गाने बजाए जा रहे हैं.
केजरीवाल ने बुधवार को 'मेक इंडिया नंबर वन'की शुरुआत करते हुए कहा था कि 75 साल तक सभी दलों ने गंदी राजनीति की है. अगर इनके भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल भी भारत पीछे रह जाएगा. उन्होंने कहा था कि अगर 130 करोड़ लोग एकजुट हो जाए तो भारत को नंबर-वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उनका कहना था कि आप भारत को नंबर वन देश बनाने में जुटी है. उन्होंने कहा था कि इसके लिए वो देश के कोने-कोने में जाएंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
हरियाणा की राजनीति में आप
माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने बहुत सोच-समझ और दूरगामी रणनीति के तहत दोनों नेताओं का यह दौरा तय किया है. दरअसल कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. अभी चुनाव के तारीख की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी उपचुनाव के बहाने आम आदमी पार्टी अपनी तैयारियों और राज्य की जनता का मूड समझना चाहती है. पड़ोसी राज्य दिल्ली और पंजाब में चुनावी झंडा गाड़ने के बाद भी आप हरियाणा में कोई कमाल नहीं कर पाई है.वह आदमपुर उपचुनाव के जरिए हरियाणा के मिशन-2024 को साधना चाहती है. पंजाब से लगते जिलों में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए आप ने भगवंत मान को बुलाया है.
ये भी पढ़ें
Punjab: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने बकाए 75 करोड़ रुपये जारी किए