महिला सम्मान राशि-संजीवनी योजना के लिए अभियान, केजरीवाल और सीएम आतिशी ने कराया लोगों का रजिस्ट्रेशन
Delhi News: AAP की महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी समेत कई कैबिनेट मंत्री इस अभियान में शामिल हुए.
Sanjeevani Yojana Registrations: आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है. दोनों योजनाओं के तहत मंगलवार को लोगों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए AAP के कई मंत्री, विधायक और वालेंटियर्स जमीन पर उतर पड़े. पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन किया.
दोनों ही योजनाओं को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं और कैंप के सामने लंबी लंबी कतारें लग रही हैं. AAP के वालेंटियर्स अपने-अपने इलाके में कैंप लगाने के साथ ही माइक से घोषणा भी कर रहे हैं. इसी तरह बुधवार को भी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई मंत्री, विधायक और वालेंटियर्स कैंप लगाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि की नई दिल्ली विधानसभा के ईस्ट किदवई नगर और संजीवनी योजना की जंगपुरा विधानसभा में कुछ लोगों का खुद रजिस्ट्रेशन कर अभियान की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में मंगलवार को दोनों योजनाओं के तहत पंजीकरण अभियान को पूरी दिल्ली में चलाया गया.
इस अभियान में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी शामिल हो रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा के शाहपुर जाट गांव में और कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा के मोतियाखान, गली कासम में कैंप लगाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन कराए. इसके अलावा मंत्री रघुविंदर शौकीन, विधायक संजीव झा, विशेष रवि, अजेश यादव, कुलदीप कुमार, राजेश गुप्ता के अलावा बहुत सारे वालेंटियर्स ने कैंप लगाकर दोनों योजनाओं के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की कोई अंतिम डेट तय नहीं है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि महिला सम्मान योजना के लिए 35 से 40 लाख महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. इसी तरह संजीवनी योजना के तहत करीब 15 लाख बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है. ऐसे में इतनी भारी तादात में रजिस्ट्रेशन करने में कुछ समय लगेगा. इसलिए तय किया गया है कि जब तक एक-एक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता है, यह अभियान जारी रहेगा, ताकि कोई इन योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रह जाए.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को सशक्त बनाने के इरादे से मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. पिछले दिनों सीएम आतिशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी देने के साथ ही अधिसूचित कर दिया है.
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह देगी. इसका लाभ लेने के लिए महिला को दिल्ली का निवासी और वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है. इसके अलावा, वह सरकारी कर्मचारी न हो, पार्षद, विधायक या सांसद आदि न हो. इसी तरह संजीवनी योजना के तहत अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे की तरह 60 साल से अधिक उम्र के दिल्ली के सभी बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराने की गारंटी दी है. दिल्ली के बुजुर्ग अब प्राइवेट या सरकारी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं उसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
ये भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'मेरी विधानसभा में वोट खरीदने का काम शुरू, 1000 रुपये दे रहे'