दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को नई सुविधाओं से लैस 50 सीएनजी बसों (CNG Bus) को हरी झंडी दिखाई. इन बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है. इन बसों को डीटीसी (Delhi Transport Corporation)के बेड़े में शामिल करने के लिए राजघाट डिपो में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) इन बसों को हरी झंडी दिखाई. इन बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा और महिलाओं के लिए पिंक सीट लगाई गई है. इसमें इमरजेंसी के हालात में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी होगी. सीएनजी से चलने वाली ये बसे एसी और लो फ्लोर हैं.


बसों को रवाना कर क्या बोले अरविंद केजरीवाल
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई साल ऐसे रहे हैं, जिसमें एक भी बस डीटीसी के बेड़े में नहीं शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ कि डीटीसी की बेड़े में बसों की संख्या बढ़ने की जगह घटती चली गई. इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी और बसें भर-भर कर चलने लगीं. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल में डीटीसी के बेड़े में बहुत सी बसें शामिल की गई हैं. उन्होंने बताया कि आज जिन बसों के रवाना किया गया है, उनके लिए छह अतिरिक्त बस रूट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये बसें जिन रूटों पर चलेंगी, उनमें से अधिकांश ग्रामीण इलाकों में हैं. 


परिवहन मंत्री ने क्या जानकारी दी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि राजघाट डिपो से 50 नई सीएनजी बसों और सड़क सुरक्षा और बस लेन एनफोर्समेंट के लिए 66 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है. दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से यह काम किया जा रहा है.


दिल्ली सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 50 नई सीएनजी बसों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है. डीटीसी की इन नई बसों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, महिलाओं के लिए पिंक सीट, आपातकाल के दौरान लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए बेहतर और अग्नि जांच और दमकल प्रणाली से लैस किया गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब कुल 7320 बसें हो गई हैं, जो 2025 के अंत तक 10,380 हो जाएंगी, इसमें 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगीं.


ये भी पढ़ें


Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स ‘रेफरल मैकेनिज्म’ को लेकर करेगा आसपास के 20 अस्पतालों के साथ मीटिंग, ये है प्लानट


IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए दिल्ली मेट्रो ने किया बड़ा बदलाव, जानिए किस स्टेशन से कब मिलेगी अंतिम ट्रेन