Delhi News: दिल्ली में भले ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अहम मुद्दों पर मतभेद की वजह से विवाद चरम पर है, लेकिन आज दोनों ने एक साथ जीजीएसआईपीयू के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन कर सबको चौंका दिया. हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर भी दोनों पक्षों में तनातनी की स्थिति है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी और अद्र्धसैनिक बलों के जवान जीजीएसआईपीयू कैंपस के अंदर और बाहर तैनात हैं. 


दोनों के बीच तनातनी के स्तर का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जीजीएसआईपीयू के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने से कुछ घंटे पहले आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट कर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के एजली खुद को सर्वोच्च अदालत से भी ऊपर मानते हैं. यह जानते हुए भी कि शिक्षा दिल्ली सरकार के क्षेत्राधिकार का विषय है, जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन लाटसाहेब ही करेंगे। इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. शिक्षा मंत्री आतिशी ने नाराजगी भरे अंदाज में कहा है कि राजनिवास का दावा है कि एलजी जीजीएसआईपीयू ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्धघाटन करेंगें. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री दोनों ही इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बाद में यह फैसला हुआ कि उद्घाटन समारोह में एलजी और सीएम दोनों शामिल होंगे. 



GGSIPU के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


जीजीएसआईपीयू के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आप और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. BJP ने पोस्टर लगाए हैं कि ईस्ट दिल्ली कैंपस का निर्माण केंद्र सरकार ने कराया है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार का दावा है कि कैंपस का निर्माण अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली में फिर बढ़ी तकरार! अब संजय सिंह ने LG पर साधा निशाना, बोले- 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना'