Delhi Flood News: दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में आर्मी और एनडीआरएफ के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है. सीएम ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को दस हजार रुपये प्रति परिवार देने का एलान किया है. इसके अलावा बच्चों को ड्रेस और किताबें भी देने का ऐलान किया है.
पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत भरी खबर दी है. सीएम ने कहा कि, यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे. जिनके कागज जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे. जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गईं, उन्हें स्कूलों की तरफ से ये दिलाएंगे.
6 जिलों में एक-एक मंत्री की तैनाती
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित 6 जिलों में एक-एक मंत्री की तैनाती कर दी है. ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके. सरकार ने 47 राहत कैंपों के लिए नोडल अफसरों की नियुक्ति भी की है. जो तीन शिफ्ट में काम करेंगे. उनका काम शासन को स्टेट्स रिपोर्ट देना होगा. ताकि राहत कार्यों को तेज किया जा सके.
पीड़ितों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश
सीएम केजरीवाल के आदेश के बाद मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे है. नार्थ ईस्ट दिल्ली में बाढ़ के हालातों को देख रहे PWD मंत्री आतिशी ने राहत कैंपों में परेशानियों के चलते बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. ताकि लोगों को मेडिकल, बिजली, पानी, रहना, खाना सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.