(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Shopping Festival: सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का ऐलान, जानें- क्या होगा खास
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है राष्ट्रीय राजधानी में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिन के लिए दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली और इसकी संस्कृति का अनुभव करने के लिए देश भर के साथ-साथ दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. यह खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा. भारी छूट की पेशकश की जाएगी. पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा. प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी.
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि खेल, मनोरंजन, आध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनियां लगेंगी. इसके अलावा लोगों के लिए दुनिया भर से विश्वस्तरीय कलाकारकों को आमंत्रित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिल्ली के खाने का भी स्वाद इस फेस्टिवल में मिलेगा.
यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल - सीएम
सीएम ने कहा- "दिल्ली और दिल्ली से बाहर रह रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान लेकर मैं आया हूं. 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. कुछ साल में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे. हमारी तैयारी पूरी हो गई है. दिल्ली को एक्सपीरियंस करने के लिए दुनियाभर के लोगों को इनवाइट किया जाएगा. इसमें यूथ, फैमिलीं, बुजुर्गों, गरीबों सबके लिए कुछ न कुछ होगा."
उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली को, बाजारों की सजाया जाएगा दिल्ली दुल्हन बनेगी. हेवी डिस्काउंट होंगे. आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट इनवाइट किए जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग होगी. दिल्ली खाने के लिए मशहूर होगा, स्पेशल फूड वॉक्स का इंतेजाम होगा.
हम एयरलाइंस और होटल्स से बात कर रहे- सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों को लाने के लिए हम एयरलाइंस और होटल्स से बात कर रहे हैं, ताकि स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा सके. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा. दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेस मैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा. हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंट करने का बड़ा मौका होगा.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे, हमारे लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है. यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससे दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे. दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल की मांग- जल्द हो MCD चुनाव वरना हम कोर्ट जाएंगे