Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों में सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद, CM केजरीवाल ने किया ऐलान
Delhi Flood News: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित दिल्ली के इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए हैं.
![Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों में सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद, CM केजरीवाल ने किया ऐलान Arvind Kejriwal announced to close all government and private schools in the flood affected areas of Delhi Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित सभी इलाकों में सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद, CM केजरीवाल ने किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/48179a4ede3b19892f883aed1dbcc7bc1689222681234623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. दिल्ली सरकार इस वक्त केंद्र की मदद से राहत बचाव कार्य में लगी हुई है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचे इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के इलाकों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का दौरा करेंगे. बता दें कि, बाढ़ के कारण प्लांट बंद कर दिया गया है. वहीं हथिनीकुंड बैराज से आज सुबह 7 बजे (24 घंटे) तक हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी डायवर्ट किया गया. बता दें कि, कल सुबह 7 बजे 1 लाख 90 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. वहीं कल सुबह 8 बजे 1 लाख 72 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. इसके बाद कल सुबह 9 और 10 बजे 1 लाख 44 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. वहीं कल सुबह 11 और 12 बजे 1 लाख 36 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. कल दोपहर 2 बजे 1 लाख 30 हजार 400 क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. फिलहाल मौजूदा समय में यमुना का जलस्तर 208.51 पर पहुंच गया है.
आज सुबह इतना पानी किया गया डायवर्ट
कल शाम 5 बजे 1 लाख 27 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. कल शाम 6:00 बजे से फिर पानी बढ़ना शुरू हो गया. कल 6 बजे 1 लाख 30 हजार 604 क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. वहीं कल शाम 7 बजे 1 लाख 42 हजार क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. कल रात 8 व 9 और 10 बजे 1 लाख 47 हजार 800 क्यूसिक पानी डायवर्ट किया गया. बता दें कि, रात में पानी थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता रहा और आज सुबह 5 बजे से फिर से बढ़ना होना शुरू हो गया है. वहीं आज सुबह 5 बजे 1,47,300 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया. आज सुबह 6 बजे 1,50,300 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया. आज सुबह 7 बजे 1,53,700 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया.
दिल्ली के ये इलाके बाढ़ से प्रभावित
न्यू उस्मानपुर, शास्त्री पार्क, पुराना यमुना पुल, निगम बोध घाट रोड, सोनिया विहार, मंडावली, पांडव नगर, गांधीनगर, गीता कॉलोनी, गीता घाट, विश्वकर्मा खड्डा कॉलोनी आदि शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)