कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल की BJP समर्थकों से अपील, बोले- 'अगर मैं हार गया तो आपका...'
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (1 फरवरी) को कांग्रेस के बाद बीजेपी के कट्टर समर्थकों से अपील की है कि वो इस बार आप (AAP) के लिए वोट करें.

Arvind Kejriwal On BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक कट्टर बीजेपी समर्थक से हुई थी. उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर आप चुनाव हार गए तो क्या होगा? मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा, "अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा? "
उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने कट्टर बीजेपी समर्थक से कहा, "बीजेपी छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें.' अरविंद केजरीवाल का बीजेपी समर्थकों को लेकर यह बयान कांग्रेस समर्थकों से अपील के बाद आया है."
दिल्ली में सभी BJP समर्थकों से मेरी अपील- https://t.co/j5h27dNcfM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
'AAP हारी तो बढ़ेगा 25000 के खर्च का बोझ'
आप प्रमुख अरविंद के मुताबिक, "मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं, तो उसने कहा- सरकारी स्कूल में, क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं. फिर मैंने पूछा कि बीजेपी शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं, तो उसने कहा- कहीं नहीं. मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा जैसी चीजें बंद हो जाएंगी. आपको करीब 25 हजार रुपये हर माह अतिरिक्त खर्च करने होंगे."
BJP समर्थक ने क्या दिया जवाब?
दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार, "मैंने, बीजेपी समर्थक से कहा कि राजनीति और बीजेपी को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो. उसने कहा- मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा लेकिन बीजेपी को नहीं छोड़ूंगा. मैं सभी बीजेपी समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर बीजेपी की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी. इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे, क्या आपके पास इतना पैसा है?"
यह भी पढ़ें: 'केंद्रीय योजनाओं का दिल्ली वालों को क्यों नहीं मिला लाभ?', पुष्कर सिंह धामी का अरविंद केजरीवाल से सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

