बांग्लादेश में हिंदू संत के खिलाफ कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल की केंद्र से अपील, 'जल्द से जल्द...'
Chinmoy Das Arrest Case: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बांग्लादेश सरकार द्वाररा हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ उनके पक्ष में खड़ा है.
Bangladesh Hindu Protest: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ बांग्लादेश सरकार द्वारा कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है.
केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर चिन्मयदास को जल्द से जल्द जेल से मुक्त कराए.
बांग्लादेश में अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किए गए संत चिन्मय कृष्ण दास जी के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 27, 2024
केंद्र सरकार से अपील करता हूँ कि इस मामले में हस्तक्षेप करके चिन्मयदास जी को जल्द से जल्द मुक्त कराएँ। https://t.co/DIBcRPvGSH
'इस मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत'
केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप कर चिन्मयदास को जल्द से जल्द जेल से मुक्त कराए. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का यह बयान बांग्लादेश में संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद आया है. उनके एक्स पोस्ट से साफ है कि वो चाहते हैं कि केंद्र सरकार इस मसले को गंभीरता से ले और हिंदू विरोधी हिंसक गतिविधियों पर रोक लगवाए.
चटगांव में तनाव
बता दें कि हिंदू संत चिन्मय दाव की बांग्लादेश में गिरफ्तार के बाद से चटगांव में तनाव का माहौल है. मंगलवार (26 नवंबर) को पुलिस और चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच झड़प होने की भी सूचना है. इस दौरान एक वकील की मौत भी हुई है. मृतक की पहचान 32 साल के सैफुल इस्लाम के रूप में हुई जो चटगांव जिला बार एसोसिएशन का सदस्य भी था.
बांग्लादेश की वेबसाइट दि डेली स्टार के मुताबिक चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं.
चिन्मय दास को जल भेजने का आदेश
फिलहाल, बांग्लादेश की अदालत ने हिंदू संगठन 'सम्मिलित सनातनी जोत' के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था. इससे पहले बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु पर कार्रवाई की थी. संत चिन्मय को देशद्रोह और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में बांग्लादेश पुलिस ने ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था.