Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए सात करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी. शुक्रवार को सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जेल में रहते हुए भी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की चिंता है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के लिए धनराशि अवंटित करने की मंजूरी दी थी. 


राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी टीम से सभी परियोजनाएं को समय पर पूरी कराने की अपील की है. ताकि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. 


50 विकास कार्यों पर अटके काम होंगे पूरे  


सीएमओ की ओर से कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 50 प्रकार के विकास कार्यों के लिए किया जाएगा, जिसमें पुस्तकालय की स्थापना, सीसीटीवी कैमरे लगाना, इनडोर-आउटडोर व्यायाम उपकरण और स्ट्रीट लाइट, मोबाइल वैन, नालियों और सड़कों का निर्माण और सड़कों की मरम्मत शामिल है.


21 मार्च को ED ने किया था गिरफ्तार 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरातस में हैं. कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक मामले में 21 मार्च को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार​ किया था. उसके बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानतपर जेल से बाहर आए ​थे. चुनाव समाप्त होने के बाद दो जून को उन्होंने तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.


दिल्ली के सीएम को 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी  नी​ति मामले में भ्रष्टाचार और अन्य अनियमितताओं के आरोप में तिहाड़ जेल पहुचंकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, वो सीबीआई की कस्टडी में हैं. 


Delhi Weather: दिल्ली में टूटे 10 साल के रिकॉर्ड, अगस्त में हुई 274 MM बारिश, कब हुई सबसे ज्यादा बारिश?