Arvind Kejriwal Arrest: 'पीएम मोदी को पता है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही...', बोलीं आतिशी, AAP ने चलाया DP बदलो कैंपेन
Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने एक्स पर डीपी बदलो अभियान चलाया है. पार्टी नेताओं ने अपनी डीपी बदल दी है.
Arvind Kejriwal News: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है. आज एक बार फिर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही चुनौती दे सकती है, इसलिए सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आम आदमी पार्ट ने सोशल मीडिया पर डीपी बदलो अभियान चलाया है.
आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,"लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद क्यों केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया. पीएम मोदी को पता है सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं. पीएम मोदी केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं."
मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,"लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद क्यों सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. पीएम मोदी को पता है सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं. पीएम मोदी केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं."
'हार के डर से किया अरेस्ट'
आतिशी सिंह ने ये भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास से पैसा नहीं मिला. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही क्यों सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पता है कि कल हमें कोई एक नेता हराएगा तो वह अरविंद केजरीवाल है और इसी डर की वजह से उन्हें अरेस्ट किया गया है.
'ईडी के पीछे छुपकर लड़ रही बीजेपी'
आतिशी सिंह ने आगे कहा, "बिना किसी सबूत के केजरीवाल को हिरासत में लिया गया है. ईडी के पीछे छुपकर बीजेपी अपना राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है. क्या ईडी कोई राजनीतिक दल है."
ये भी पढ़ें