Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत को चुनौती देते हुए प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर बुधवार (7 अगस्त) को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने ईडी से बड़ा सवाल किया. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक हाई कोर्ट कहा कि हम उलझन में हैं कि आप करना क्या चाहते हैं? क्या आप उन्हें फिर से गिरफ्तार करना चाहते हैं? कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 सितंबर तय की.


हाई कोर्ट ने जमानत पर लगाई थी रोक


सीएम केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी. बाद में जमानत पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. ईडी की याचिका जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के पास आई जिस पर ईडी के वकील विवेक गुरानी सुनवाई के दौरान पहुंचे. उन्होंने कोर्ट को बताया कि एएसजी एसवी राजू व्यस्त हैं इसलिए वह इस पर कल सुनवाई कर सकती हैं.


सुप्रीम कोर्ट से मिली थी अंतरिम जमानत


सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. सीएम केजरीवाल के वकील ने कहा कि यह सरासर उत्पीड़न का केस है.  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में मार्च में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी. उन्होंने मतदान के आखिरी चरण के दूसरे दिन तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.


इससे पहले हाई कोर्ट ने 5 अगस्त को सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जानें को हाई कोर्ट ने सही ठहराया था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी और प्रासंगिक साक्ष्य एकत्र करने के बाद उनके खिलाफ साक्ष्यों का चक्र बंद हो गया और यह नहीं कहा जा सकता कि यह बिना किसी उचित कारण के या अवैध था.


ये भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर संजय सिंह का बड़ा बयान, 'हिंदू के साथ किसी...'