Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- 'इसमें PM मोदी न कांग्रेस...'
Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. इसी बीच केजरीवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने जैसा करेंगे, वैसा पाएंगे. इसमें न नरेंद्र मोदी , न कांग्रेस, न विपक्ष और न बीजेपी है, जैसा किए वैसा पाएंगे. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनका कोई वजूद नहीं है, ये केवल पीएम मोदी को गाली देने के लिए इक्ट्ठे हुए हैं. इसके सिवाय इनका कोई वजूद नहीं है, चाहे बिहार हो चाहे महाराष्ट्र हो, केवल पीएम मोदी को गाली देने के लिए इकट्ठा हुए है.
दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. ऐसे में ईडी की तरफ से आज केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. ईडी की तरफ से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की गई. अदालत इस पर फैसला करेगी कि उनकी रिमांड अवधि और बढ़ाई जाए या फिर जमानत पर छोड़ दिया जाए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. अभी वे ईडी की रिमांड में हैं.
केजरीवाल की पत्नी ने किया था सच्चाई उजागर करने का दावा
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां हैं? इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा गया था कि दिल्लीवासियों की सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए. इसको लेकर केंद्र सरकार ने उनपर केस कर दिया. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: ’AAP विधायकों को मिल रहा ऑफर, जो चाहिए मिल जाएगा, नहीं तो...’, संदीप पाठक का आरोप