(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद क्या बंद हो जाएगी सब्सिडी योजना? सरकार ने साफ की तस्वीर
Delhi Welfare Schemes: दिल्ली सरकार ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी बंद हो जाएंगी, ऐसा नहीं होने जा रहा है.
Delhi Subsidy Scheme: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी जारी रहेंगी. दिल्ली सरकार की प्लानिंग विभाग की सेक्रेटरी निहारिका राय ने एक लिखित आदेश में इस बात का हवाला दिया है. दिल्ली सरकार प्लानिंग विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ बदमाश तत्व यह फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी बंद हो जाएगी.
प्लानिंग विभाग की सचिव निहारिका राय के मुताबिक कानून अपना काम करता रहेगा. योजनाएं और गवर्नेंस किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं होती. यह सामान्य रूप से चलती रहेगी. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें. यह लोग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बारे में कुछ लोग भ्रम फैलाकर अपना हित साधना चाहते हैं. '
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गुरुवार (21 मार्च) को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके अगले दिन शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां उन्हें अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. इस समय सीएम केजरीवाल से ईडी पूछताछ कर रही है.
इन लोगों से रहे दूर
उन्होंने कहा कि भले ही कानून आपराधिक जांच की प्रक्रिया में अपना काम करता है, लेकिन यह यह जानना सभी के लिए जरूरी है कि योजनाएं कभी भी किसी व्यक्ति पर केंद्रित नहीं होती है. इस तरह की अफवाहों से जनता के मन में डर का माहौल पैदा होता है. जनता के लिए यह जानना जरूरी है कि सब्सिडी, पेंशन, कल्याण लाभ आदि के वितरण में किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं होगा. दिल्ली में सिविल सेवाओं और प्रक्रियाओं की एक संरचना है, जो हमेशा की तरह आगे भी काम करती रहेगी. लोगों से अपील है कि वो भ्रम फैलाने वालों से दूर रहें.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के CM का ED कस्टडी से नया आदेश, जानें- इस बार किस विभाग से जुड़ा है मामला?