Arvind Kejriwal Arrest: 'जब अरविंद केजरीवाल जेल से छूटेंगे उस दिन होली मनाएंगे...', बोले सौरभ भारद्वाज
Arvind Kejriwal News: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस गुंडागर्दी का जवाब देने के लिए कल हमलोग प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे, क्योंकि यहीं से ईडी सीबीआई संचालित होती है.
Saurabh Bhardwaj Arvind Kejriwal Arrest: शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं के जुबानी हमले तेज हो गए हैं. वहीं अब पार्टी प्रधानमंत्री आवास को घेरने की तैयारी में है. आतिशी सिंह के बाद सौरभा भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब अरविंद केजरीवाल जेल से छूटेंगे उसी दिन हम होली मनाएंगे. जिस तरह से एक मुख्यमंत्री को जेल में भेजा गया पूरा विश्व यह देखकर सकते में है. इस गुंडागर्दी के खिलाफ जवाब देना जरूरी है. हम रामलीला मैदान में रैली करेंगे. कल हमलोग प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे, क्योंकि यहीं से ईडी सीबीआई संचालित होती है."
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि वे ही मुख्यमंत्री रहेंगे चाहे सरकार जेल के अंदर से चले या बाहर… pic.twitter.com/jSJpX9UjVO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी हार के डर से ऐसा कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें