Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. ईडी ने उन्हें आबकारी नीति मामले में नौ समन दिया था. वो एक सभी समन पर पेश नहीं हुए. दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली. इसके कुछ देर बाद ही ईडी की टीम गुरुवार को उनके आवास पर पहुंची. करीब दो घंटे पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से दिल्ली में सियासी तूफान खड़ा हो गया.
अब सबसे बड़ा सवाल है कि दिल्ली की सियासत में क्या होगा. कई सवालों की चर्चा है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया और लोगों से कुछ सवाल पूछे.
केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद AAP पर टूट का खतरा मंडरा सकता है?
हां बहुत ज्यादा- 32 फीसदी
हां थोड़ा- 28 फीसदी
नहीं- 33 फीसदी
पता नहीं- 7 फीसदी
क्या केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP को सहानुभूति वोट मिल सकते हैं?
हां- 52 फीसदी
नहीं- 39 फीसदी
कह नहीं सकते- 9 फीसदी
क्या केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में भी AAP कमजोर होगी?
हां- 38 फीसदी
नहीं- 53 फीसदी
पता नहीं- 9 फीसदी
मेरा जीवन देश के लिए समर्पित- सीएम केजरीवाल
बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले ही ये साफ कर चुकी है कि अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. पार्टी ने जोर देकर कहा कि जेल से ही वो सरकार चलाएंगे. आप और विपक्षी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. कोर्ट में जाते समय सीएम केजरीवाल ने कहा कि चाहें वो जेल में रहें या बाहर रहें, उनका जीवन देश के लिए समर्पित है.
CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी का पहला बयान, 'यह दिल्ली के लोगों...'
आम आदमी पार्टी नहीं मनाएगी होली- गोपाल राय
इस बीच आम आदमी पार्टी ने एलान किया कि सीएम केजरीवाल के विरोध में होली नहीं मानएगी. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि 23 मार्च को पार्टी के नेता दिल्ली के शहीदी पार्क जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम गोली नहीं मनाएंगे बल्कि लोगों से देश को बचाने के लिए अपील करेंगे.
(बता दें कि एबीपी न्यूज़ के लिए किए गए सीवोटर के त्वरित सर्वे में दिल्ली के 1296 लोगों से बातचीत की गई है.)