Saurabh Bhardwaj on Arvind Kejriwal Arrest: शराब घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (21 मार्च) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और केंद्रीय जांच एजेंसियों के बल पर मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करवा रही है.
सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, "कोई पूछताछ नहीं थी, कोई सवाल नहीं था. सब कोर्ट के अंदर नाटक किया जा रहा था. मुख्यमंत्री जी के घर की पूरी तलाशी ली गई. उनके घर में सिर्फ 70 हजार रुपये मिले, जो ईडी लौटाकर चली गई. मुख्यमंत्री जी का मोबाइल लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर के ले गए हैं. "
पूरे छापे में कोई सबूत, कोई कागज नहीं मिला- सौरभ भारद्वाज
उन्होंने आगे कहा, "पूरे छापे में कोई सबूत, कोई कागज, कोई प्रॉपर्टी का पैसा नहीं मिला. बात बिल्कुल साफ है कि अगर विपक्ष में पीएम मोदी किसी से डरते हैं, और उन्हें लगता है कि भारत में उनका कोई विकल्प है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं और मैं दोबारा यही कहूंगा कि वो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते थे क्योंकि आज उनके पास सत्ता है, सारी की सारी एजेंसियां हैं. उनको रोकने वाला कोई नहीं हैं. प्रधानमंत्री कुछ भी कर सकते हैं. अभी तक दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया है, हो सकता है औरों को भी कर लें. लेकिन अरविंद केजरीवाल की सोच, अरविंद केजरीवाल एक आईडिया है जो हर गली-मोहल्ले में तैयार हो रहा है."
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमारे वकील शाम को सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में अपनी पिटीशन दायर की. इस गिरफ्तारी को चुनौती दी. ये गिरफ्तारी गैरकानूनी है, गैर संवैधानिक है. कोर्ट की रजिस्ट्री ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम के जज को ये मैसेज दे दिया है. लेकिन जब हमें जवाब नहीं मिला तो हमारे वकील ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार साहब से मिलने गए. हमारा निवेदन है कि सुप्रीम कोर्ट रात को ही सीएम केजरीवाल को न्याय दें."
ये भी पढ़ें- ED की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली तस्वीर आई सामने, ऐसा था रिएक्शन