Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है कि देश की राजधानी में पहली बार एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सिक्योरिटी कवर होता है. अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं. हमें उनके सुरक्षा और की चिंता है. 


इससे पहले आतिशी ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा था, ''हमने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है.''






दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पूछा है कि क्या अरविंद केजरीवाल को केन्द्र सरकार की ईडी अपने कस्टडी में सुरक्षा दे रही है. ईडी के कस्टडी में अरविंद केजरीवाल को क्या सुरक्षा मिल रहा है? उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जवाब देना होगा कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार होगा? 


लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश


आतिशी के मुताबिक हजारों केजरीवाल आज दिल्ली की सडकों पर लोकतंत्र को बचाने के लिए उतरेंगे. विपक्षी दलों के नेताओं को एक एककर गिरफ्तार किया जा रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है.






 


''अरविंद केजरीवाल एक विचार है''


आतिशी ने आगे कहा​ कि पीएम मोदी मोदी जी को पूरे देश को जवाब देना होगा. अरविंद केजरीवाल एक विचार है. यह पहली बार हुआ है, जब सिंटिग चीफ मिनिस्टर को गिरफ्तार किया गया है. यह भारतीय जनता पार्टी की चाल है. इस मामले में अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है. पीएम मोदी की कोशिश है केजरीवाल को कुचलने की. आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश हो रही है.


Delhi Metro: आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज रहेगा बंद, जानें- कब से कब तक DMRC का आदेश रहेगा प्रभावी