Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद BJP ने की इस्तीफे की मांग, AAP को बताया परिवारवादी
BJP Protest: दिल्ली बीजेपी ने राजघाट के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा. प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने देश की सियासत को गर्म कर दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरी हुई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भी बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी भी आप और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमलावर बनी हुई है. ईडी की कार्यवाही के बाद दिल्ली बीजेपी मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी की इकाई ने शनिवार को राजघाट के समक्ष धरना दिया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सियासत गर्म
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया. धरना प्रदर्शन से पहले अध्यक्ष सचदेवा, उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और डॉ. हर्षवर्धन समेत वरिष्ठ नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया. वीरेन्द्र सचदेवा ने तंज भरे लहजे में अरविंद केजरीवाल और आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को परिवारवादी पार्टी बनने की बधाई दी.
BJP ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का लिया संकल्प
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस 2, लालू यादव 2, पवार 2, अखिलेश 2 बन गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल की सक्रियता पर सवाल उठाये. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सुनीता केजरीवाल के प्रेस कांफ्रेंस करने से स्पष्ट है कि अब आम आदमी पार्टी परिवारवादी पार्टियों की सूची में शामिल हो गई है.
बता दें कि केजरीवाल के संदेश की जानकारी सुनीता केजरीवाल ने दी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है.
'बेहतर होगा किसी और को सौंप दें दिल्ली की कमान', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बोले संदीप दीक्षित