Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल के परिवार से मिले मुख्यमंत्री मान, बोले- 'अगर पैसा ही कमाना होता तो...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उनके परिवार से मुलाकात की.
Delhi News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के परिवार से शुक्रवार को मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. भगवंत मान ने केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि अगर उन्हें पैसा कमाना होता तो वह आईआरएस की नौकरी नहीं छोड़ते. सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है.
सीएम मान ने कहा कि ''केंद्रीय एजेंसियों को एजेंसी को टूल की तरह और एक औजार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कोई भी विपक्ष का नेता अगर बीजेपी के जुल्म के खिलाफ बोलता है तो उसके घर पर ईडी आती है और सीबीआई आती और आईटी वाले आ जाते हैं. अघोषित आपातकाल जैसे देश के हालात हो गए हैं. ये बात मैं इसलिए कह रहा हू्ं क्योंकि यह बात आडवाणी जी ने भी कही थी कि देश में अघोषित आपातकाल आ जाएगा.''
अस्पातल और स्कूल बनाने वाला आज जेल में- सीएम मान
भगवंत मान ने कहा, ''जहां इनकी (बीजेपी) सरकार नहीं है तो वहां गवर्नर के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है. मैं भी उसका पीड़ित हूं. अस्पताल बनाने वाला जिसने हेल्थ क्रांति आई, वह सत्येंद्र जैन जेल में है. स्कूल बनाने वाला मनीष सिसोदिया जेल में है. राज्यसभा में मोदी जी के खिलाफ बोलने वाला संजय सिंह अंदर है. अभी अरविंद केजरीवाल साहब को ले गए. देश में लोकतंत्र कहां है?''
नाम की राजनीति नहीं करता- मान
मान ने आगे कहा, ''हम काम की राजनीति करते हूं नाम की राजनीति नहीं करते. पंजाब में मैंने दो साल में 43 हजार लोगों को नौकरी दी. हमने कई क्लीनिक बनाए क्या हमें यह काम नहीं करना चाहिए. केंद्र ने नेशनल हेल्थ मिशन का पैसा रोक दिया, 26 जनवरी में पंजाब की झांकी को इजाजत नहीं दी. अगर पैसा ही कमाना होता तो केजरीवाल आईआरएस थे और उनकी पत्नी भी आईआरएस है. वह अच्छी भली नौकरी क्यों छोड़ते. साधू को सब साधू और चोर को सब चोर लगते हैं.''
हमारा गठबंधन मजबूत- सीएम मान
भगवंत मान ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि ये चाहते हैं कि विपक्ष का कोई नेता चुनाव प्रचार न कर पाए. आने वाले समय में हमलोग चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे. वहीं, चुनावी गठबंधन को लेकर मान ने कहा, ''हमारा एलायंस बिल्कुल मजबूत है. आज हम हाईकमान से मींटिग करेंगे. इंडिया एलायंस की जो बैठक होगी उसमें हमलोग जाएंगे. हमलोग गुजरात ,दिल्ली और हरियाणा में ठीक जा रहे हैं. ''
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: ED की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में बोले अरविंद केजरीवाल- 'मेरा जीवन देश को समर्पित है'