Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने केजरीवाल से करीब दो घंटे तक पूछताछ की और इसके बाद टीम उन्हें लेकर ईडी दफ्तर पहुंची.
स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला मामला है जब मुख्यमंत्री रहते हुए किसी नेता को केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया है.
सुप्रीम कोर्ट का रुख
आप ने साफ कर दिया है कि गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे. साथ ही पार्टी ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आप ने कहा कि चुनाव की वजह से गिरफ्तारी हुई है.
दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद ईडी की टीम गुरुवार की शाम को करीब सात बजे केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस दौरान सुरक्षा के कडे़ इंतजाम देखे गए.
'इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल'
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया है कि वो (केजरीवाल) सीएम बने रहेंगे. वो इस्तीफा नहीं देंगे. मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक विचार हैं, उन्हें खत्म नहीं किया जा सकता है.
आतिशी ने कहा, ''यह AAP और अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है और वे इसका जवाब बीजेपी को देंगे.''
उन्होंने कहा, ''हमने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है.''
गिरफ्तारी के समय केजरीवाल के आवास के बाहर भारी संख्या में भीड़ देखी गई. आप के कार्यकर्ता केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए. आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि केजरीवाल झुकेंगे नहीं.
वहीं आप ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारा हौसला नहीं टूटेगा.
ईडी की टीम के पहुंचते ही दिल्ली के विधायकों का केजरीवाल के आवास आने का सिलसिला शुरू हो गया. मंत्री सौरभ भारद्वाज सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे. सौरभ भारद्वाज को अंदर नहीं जाने नहीं दिया गया.
विपक्ष ने की निंदा
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने इसकी निंदा की है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने एक्स पर निंदा की है.
चौथी बड़ी गिरफ्तारी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ये चौथी बड़ी गिरफ्तारी है. अरविंद केजरीवाल से पहले ईडी दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में ईडी की टीम ने इसी से जुड़े केस में बीआरएस की नेता के कविता को गिरफ्तार किया था.