Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तारी को लेकर उनके पूर्व सहयोगियों की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. योगेंद्र यादव, शाजिया इल्मी से लेकर प्रशांत भूषण और कुमार विश्वास तक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को जहां लोकतांत्रिक मर्यादा का चीर हरण बताया है तो वहीं, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने केजरीवाल पर ही निशाना साधा है. 


योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इलेक्टोरल बॉण्ड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादा सबसे ऊपर है.


लोकतांत्रिक मर्यादा का चीर हरण- योगेंद्र यादव


योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ''राजनीतिक सहमति असहमति अपनी जगह है, लेकिन लोकतांत्रिक मर्यादा सर्वोपरि है. अरविंद केजरीवाल की गिरिफ़्तारी इस मर्यादा का चीर हरण है. इस हिसाब से तो इलेक्टोरल बॉण्ड घोटाले में पूरी केंद्रीय कैबिनेट को जेल में होना चाहिए. 
लोकतंत्र में आस्था रखने वाले हर भारतीय को इसके विरोध में खड़ा होना चाहिए.''






प्रशांत भूषण ने क्या कहा?


देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ''यह विडंबनापूर्ण है कि ईडी जो अपने बीजेपी आकाओं के लिए चुनावी बांड के जरिए कॉरपोरेट्स से धन की उगाही में शामिल रही है और जिसके अधिकारियों की जांच की जानी चाहिए और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए, ने कल रात केजरीवाल को उनके खिलाफ कोई दस्तावेजी सबूत के बिना गिरफ्तार कर लिया है. ये बेहद ही चौंकाने वाला और निंदनीय है.''


शाजिया इल्मी का केजरीवाल पर हमला


उधर, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जिसने अन्ना हजारे आंदोलन में बड़ी भूमिका अदा की थी और वो एक बार नहीं तीसरी बार दिल्ली से सीएम बने. जो कहता था निकलो बाहर मकानों से और जंग लड़ो बेईमानों से. किसने सोचा था कि शराब घोटाले के लिए इतने संगीन आरोपों के तहत पकड़ा जाएगा लेकिन बेशर्मी आज भी वैसी ही बनी हुई है. 






कुमार विश्वास ने ली चुटकी


उधर, देश के जाने माने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर चुटकी ली है. उन्होंने कहा, ''कर्म प्रधान विश्व रचि राखा. जो जस करहि सो तस फल चाखा.'' बता दें कि ईडी ने आबकारी नीति के मामले में गुरुवार (21 मार्च) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें:


Arvind Kejriwal Arrested: कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तंज, 'दिल्ली के लिए आज खुशी का दिन'