Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली वालों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब मैं आ गया हूं और सभी रुके हुए काम जल्द पूरे किए जाएंगे.


शुक्रवार (27 सितंबर) को रोशनारा रोड का जायजा लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 3-4 दिनों में सड़कों का आकलन करेंगे और युद्धस्तर पर टूटी हुई सड़कों को ठीक कराया जाएगा.


'3-4 दिनों में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का आकलन किया जाए'


अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी के साथ सड़कों का मुआयना करने निकले. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ''कल भी मैं आतिशी के साथ डीयू गया था. सड़कें टूटी हुई हैं. आज हम यहां आए हैं. इसलिए मैंने आतिशी से अनुरोध किया है कि अगले 3-4 दिनों में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का आकलन किया जाए.''






रुके हुए काम पूरे किए जाएंगे - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारे सभी विधायक और मंत्री सड़कों पर उतरकर उसका मूल्यांकन करेंगे. अगले कुछ महीनों में युद्धस्तर पर क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत किया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या ना आए. मैं जेल में था और इसलिए उन्होंने बहुत सारे काम रोक दिए लेकिन मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब मैं आ गया हूं सभी रुके हुए काम पूरे किए जाएंगे.''


एमसीडी चुनाव पर एलजी को केजरीवाल ने घेरा
एमसीडी हाउस में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं हैरान हूं. एमसीडी के कानून में लिखा है कि कॉर्पोरेशन का सत्र बुलाने का अधिकार केवल मेयर को है. एलजी कैसे सत्र बुला सकते हैं. हम लोकतंत्र में रह रहे हैं. उनकी मंशा साफ नहीं है. कल ये कहेंगे कि होम सेक्रेटरी लोकसभा की अध्यक्षता करेंगे. कुछ ना कुछ गड़बड़ करने की साजिश चल रही है. '' 


केजरीवाल ने कहा कि सत्र से पहले काउंसिलर को 72 घंटे का समय दिया जाता है. मेयर ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने आज होने वाले चुनाव को गैरकानूनी और असंवैधानिक घोषित किया है. कमिश्नर से कहा है कि आज का चुनाव ना कराए जाएं. 


ये भी पढ़ें- MCD News: कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव से खुद को अलग रखने का क्यों लिया फैसला? जानें देवेंद्र यादव का जवाब