Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (21 दिसंबर) को एक और चुनावी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अगर दोबारा चुनाव जीतकर आती है तो उनकी सरकार डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ दलित समाज के सरकारी कर्मचारी भी उठा सकेंगे. वह भी अपने बच्चों को मुफ्त में विदेश पढ़ने के लिए भेज सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रह जाए. इसलिए आज मैं डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा करता हूं. इसके तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा अगर दुनिया की किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वह बच्चा केवल उस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले ले. उसके बाद उसकी सारी पढ़ाई और आने-जाने का सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी.''
अमित शाह और बीजेपी ने बाबा साहब का अपमान किया-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अमित शाह और बीजेपी ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया और उनका मजाक उड़ाया, यह योजना इसका जवाब है. बीजेपी वालों, तुम बाबा साहब को गाली दो और मैं उन्हें सम्मान दूंगा.'' इस दौरान मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी, मंत्री मुकेश अहलावत, अवध ओझा, राखी बिड़लान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
'बाबा साहब को चाहने वाले करोड़ों लोगों को पीड़ा पहुंची'
केजरीवाल ने आगे कहा, ''अमित शाह कह रहे थे कि अंबेडकर- अंबेडकर कहना आजकल फैशन हो गया है. मैं अपने आप को बाबा साहब अंबेडकर का भक्त मानता हूं और इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत दुख हुआ. मैं समझता हूं कि दुनिया भर में बाबा साहब को चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे पीड़ा पहुंची.''
हमारी संसद बाबा साहब के संविधान की वजह से है-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, ''बाबा साहब अंबेडकर जब जिंदा थे, तो उस समय भी कई लोग उनके सामने उनका मजाक उड़ाया करते थे. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि आज़ाद भारत में भी कभी ऐसा समय आएगा, जब कोई पार्टी और कोई नेता इस तरह खुलेआम संसद के अंदर उनका मजाक उड़ाएगा. जबकि आज हमारी संसद बाबा साहब के संविधान की वजह से है. हम BJP और उन नेताओं की कड़ी निंदा करते हैं, जिन्होंने खुलेआम बाबा साहब अंबेडकर का मजाक उड़ाया.''
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने X पर कहा, ''डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप, यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की नींव रखने वाला ऐतिहासिक कदम है. अरविंद केजरीवाल जी की इस क्रांतिकारी पहल से गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के सपने अब हकीकत बनेंगे.''
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, ये दो नेता BJP में शामिल