'5-6 महीने से...', अरविंद केजरीवाल पर शख्स ने क्यों फेंका पानी? भाई और दोस्त ने बताई ये वजह?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली में पदयात्रा के दौरान शनिवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंका गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके भाई ने केजरीवाल से माफी मांगी है.
!['5-6 महीने से...', अरविंद केजरीवाल पर शख्स ने क्यों फेंका पानी? भाई और दोस्त ने बताई ये वजह? Arvind Kejriwal Attack person throw water on Arvind Kejriwal Brother and friend told reason ann '5-6 महीने से...', अरविंद केजरीवाल पर शख्स ने क्यों फेंका पानी? भाई और दोस्त ने बताई ये वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/02/ac8774f559fc7dd4641dbdb4a716d2021733105039298743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक शख्स ने पानी फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अशोक झा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. इसी बीच घटना को लेकर आरोपी के भाई का दावा है कि अशोक दिल्ली होमगार्ड का कर्मचारी है. बीते 5-6 महीने से सैलरी ना मिलने से वो डिप्रेशन में है इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. आरोपी के भाई ने अरविंद केजरीवाल से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए अशोक को छुड़वाने को अपील की है.
एबीपी न्यूज ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर पानी फेंकने की कोशिश करने वाले व्यक्ति अशोक झा के परिवार और दोस्त से बात की है. अशोक का भाई लालजी झा जो टैक्सी ड्राइवर हैं, उन्होंने बताया कि उनका परिवार बिहार का रहने वाला और बीते 30 साल से लाल गुंबद बस्ती में रह रहा है. घर में अशोक की पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं. अशोक को बीते 5-6 महीने से सैलरी नहीं मिली, डिप्रेशन में ऐसा कदम उठाया होगा.
लालजी झा ने आगे कहा कि केजरीवाल ने सबकुछ किया, वे उन्हें ही वोट भी देते हैं. वे अपने भाई की गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं, उसके भाई अशोक को भी माफ कर बाहर निकलवा दिजिए. AAP की ओर से दिखाए जा रहे बीजेपी के सदस्यता पत्र पर लालजी झा ने कहा कि ऐसे सदस्यता पत्र तो बन जाते हैं, लेकिन जो हमारे लिए काम करते हैं हम उनके लिए हैं.
कई महीनों से सैलरी न मिलने से है परेशान
अशोक झा के दोस्त राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी बेटी नीट की तैयारी कर रही है उसके लिए पैसे नहीं थे जिसके चलते अशोक परेशान था क्योंकि पूरा परिवार उसी की कमाई पर टिका हुआ है. उन्होंने कहा कि वे अशोक को बीते 35 सालों से जानते हैं वो ऐसा नहीं है. वो सबको लेकर चलने वाला आदमी है. दिनरात खड़े होने वाला आदमी है, वो कई महीनों से परेशान था. छठ के समय मुझे मिला तब प्रसाद भी दिया. सैलरी नहीं आ रही थी जिसके चलते वो परेशान था. मैंने भी उसे कुछ पैसे दिए थे ताकि वो बेटी की नीट की तैयारी करवा सके.
‘किसी चीज का नशा नहीं करता’
अशोक के भाई लालजी झा ने अपने भाई के बारे में आगे बताते हुए कहा, "वो किसी चीज का नशा नहीं करता, घटना कैसे हुई इस बारे में हमें नहीं पता लेकिन हो सकता है डिप्रेशन में हो. 5-6 महीने से सैलरी नहीं मिलने के चक्कर में ऐसी घटना हुई हो. हमारा किसी पार्टी से कोई मतलब नहीं, हम तो केजरीवाल को ही वोट देते थे उन्होंने सब कुछ किया है. बाकी हमें किसी पार्टी से मतलब ही नहीं है. वो लड़का ऐसा नहीं है. हमारी अशोक से रात में 5 मिनट के लिए मुलाकात हो पाई बाकी नहीं पता चल पा रहा है. हम तो केजरीवाल से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं कि गलती हो गई छोड़ दीजिए, माफ कर दीजिए बाहर निकलवा दीजिए, वो घर में बात नहीं करते थे. किसी से ले देकर घर का खर्चा पानी चलता था पूरा परिवार यहीं रहता है."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए AAP को ऐसे घेरेगी BJP, जानें पार्टी की पूरी प्लानिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)