Arvind Kejriwal Exclusive: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल के दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे अलग थलग रखा गया. मानसिक तौर पर ये काफी दिक्कत वाला होता है. मेरा वजन कम हो गया. इंसुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ा. जेल में 177 दिन बहुत कठिन थे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी नहीं जीती तो दिल्ली में फ्री बिजली बंद हो जाएगी.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरे पास सत्ता रहे या सत्ता न रहे ये इंपॉर्टेंट नहीं है. मेरे लिए चिंता विषय है कि दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का क्या होगा. दिल्ली में बिजली का क्या होगा. फ्री बिजली देना कहां से गलत है. दुनिया के बड़े देश फ्री शिक्षा दे रहे हैं, मैं भी दे रहा हूं. ये राष्ट्र निर्माण का काम है.''
गीता ने मेरा साथ दिया- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा, "मैं जब जेल में था तो मां-पिता की याद आती थी. पूरा दिन सेल में अकेले रहता था. मेरी 15-20 दिन तक दवाईयां बंद कर दी थीं. फिर हमें कोर्ट जाना पड़ा. कोर्ट ने डॉक्टर्स का पैनल बनाया. गीता ने मेरा साथ दिया. मैंने गीता को कई बार पढ़ा."
अरविंद केजरीवाल बदल गए हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैंने कोई बेइमानी नहीं की. कोई आरोप साबित नहीं हुए. सारे केस झूठे हैं. मेरी इमेज को बदनाम करने के लिए ये केस लगाए गए."
पूर्व सीएम ने कहा, "बीजेपी हमारे ऊपर कीचड़ फेंकने का गेम कर रही है. दिल्ली का कोई आदमी ये नहीं कह रहा कि आपने गलत किया है. ये काम के मामले में हमसे नहीं जीत सकते इसलिए केजरीवाल को बदमान कर रहे हैं."
कानून-व्यवस्था पर सवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था खराब है. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का काम गृहमंत्री अमित शाह के अंदर आता है. मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से अपील करता हूं कि वो ठोस कदम उठाएं.
आप विधायक नरेश बालियान पर लगे आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''उन्हें धमकी दिया जा रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत की. पुलिस ने नरेश बालियान को ही गिरफ्तार कर लिया. गैंगस्टर नंदू को नहीं पकड़ा गया.''
केंद्र की योजना लागू नहीं करने के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सभी के लिए ईलाज फ्री कर दिया. उनकी योजना के तहत सिर्फ पांच लाख तक का ईलाज फ्री है और कई शर्ते हैं.
केजरीवाल ने कहा, ''मैं सभी रुके हुए काम करवा रहा हूं. जेल जाने के बाद कई चीजें खराब करने की कोशिश की गई. हम सभी रुके हुए काम करवा रहे हैं. एमसीडी में पहले तनख्वाह नहीं मिलती थी.''
सीएम बनने के सवाल पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. कहां फ्री बिजली है. अच्छे स्कूल कहां हैं? सरकारी अस्पतालों का क्या हाल है. ये लोग दिल्ली में आ गए तो ये सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर जनता जिताएगी तो सीएम बनूंगा. अच्छे लोग पार्टी में आएंगे तो परिवार बड़ा बनेगा. हम अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ते रहे हैं, लड़ते रहेंगे.
अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, 'BJP हर विधानसभा क्षेत्र में कटवा रही वोट', शेयर किया ये आंकड़ा