Arvind Kejriwal Attacks BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (28 मार्च) को ईडी हिरासत के बीच कहा कि यह एक राजनीतिक षडयंत्र है, जनता इसका जवाब देगी.


उनसे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान को लेकर सवाल किया गया था. सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली में जेल से सरकार नहीं चलेगी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के ठीक बाद आप ने कहा था कि वो सीएम थे, हैं और रहेंगे. एलजी के बयान को लेकर आप हमलावर है.


आतिशी ने क्या कहा?


आतिशी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘‘वह (उपराज्यपाल) किस संवैधानिक प्रावधान का जिक्र कर रहे हैं? देश का कानून बिल्कुल स्पष्ट है. यदि आपके पास सदन में बहुमत नहीं है तो आप मुख्यमंत्री नहीं बन सकते. ये प्रावधान लागू नहीं होते फिर, किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा?’’






अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 22 मार्च को कोर्ट ने ईडी की 6 दिनों की हिरासत में भेज दिया.


रिमांड खत्म होने के बाद आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. पेशी के लिए लाए जाते समय दिल्ली के सीएम ने हिरासत में ही बयान दिए.


कोर्ट में क्या बोले अरविंद केजरीवाल?


इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मैं ईडी के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बहुत अच्छे माहौल मैं पूछताछ हुई. ये केस 2 साल से चल रहा है. मुझे गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया है.


ईडी कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड की मांग कर रही है. वहीं सीएम के वकील इसका विरोध करेंगे. कोर्ट रूम में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके बेटे भी मौजूद रहे. 


Arvind Kejriwal Arrest: 'अरविंद केजरीवाल को फंसाना BJP...', दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप