(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने...', सीएम अरविंद केजरीवाल का BJP पर वार, धर्म का भी किया जिक्र
Arvind Kejriwal Attacks BJP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी पांच समन भेज चुकी है. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में उन्हें समन किया है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और दिल्ली पुलिस के नोटिस को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे. आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे.''
सीएम केजरीवाल आज मयूर विहार में एक ओर स्कूल का शिलान्यास करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने द्वारका क्षेत्र में एक स्कूल की नई इमारत का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इन्होंने (बीजेपी) हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए. जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं.
तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2024
आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे। https://t.co/FyHX10zmse
केजरीवाल का वार
केजरीवाल ने कहा, ''सारी एजेंसियां, सारी पुलिस, सब मेरे पीछे ही छोड़ दी गई हैं, लेकिन पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी ना किसी उद्देश्य से भेजा है. पृथ्वी पर उनका (बीजेपी) उद्देश्य है झूठे-सच्चे केस बनाकर लोगों को परेशान करना लेकिन भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने, आपके अस्पताल बनाने के लिए भेजा है."
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांच समन भेज चुकी है. हालांकि इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए.
दिल्ली पुलिस का नोटिस
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के मामले में किए गए दावों को लेकर भी नोटिस दिया है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को पैसे का ऑफर कर रहे हैं.
वहीं बीजेपी ने इससे इनकार किया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. इसी मामले में सीएम केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है.