Delhi Politics News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर सोमवार को बड़ा आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया तो पीछे से दिल्ली को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैंने और आतिशी ने कुछ सड़कों का मुआयना किया. इन लोगों ने रूटीन मेंटेनेंस भी बंद करा दिया. तब मैंने आतिशी से बोला कि सड़कों का मुआयना किया जाए. इस बारे में मैंने आतिशी को चिट्ठी भी लिखी थी. सभी विधायकों ने मुआयना किया, रिपेयर का काम शुरू हो गया है.


वहीं सीएम आतिशी ने कहा कि इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसा कर जेल में रखा. षड्यंत्र बना कर ऐसा किया गया. दिल्ली के आम लोगों के डे-टू-डे कामों को रोका गया. केजरीवाल ने आगे कहा, ''हमारी सरकार को 10 साल हो गए. 9 सालों में हमने दिल्ली के लोगों को सभी सुविधाएं दीं, लेकिन पिछले एक साल के अंदर परेशानी हुई है. इन लोगों ने दिल्ली सरकार को डिरेल करने की कोशिश की, जेल में डालना शुरू कर दिया.


हमारी सरकार सारे काम चालू कराएगी- अरविंद केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा, ''दवाइयों की कमी अस्पतालों में बहुत ज्यादा हो रही है. मुझे पता चला है, फरिश्ते स्कीम को बंद कर दिया. इन लोगों ने होम गार्ड की तनख्वाह बंद कर दी. हमारी सरकार सारे काम चालू करेगी. कई सड़कें डैमेज हैं, जहां DMRC का काम चल रहा है, RRTS का काम भी कई जगह चल रहा है. 


अनूप पांडे की चिट्ठी पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया
बीजेपी नेता अनूप पांडे ने राज्यसभा सांसद के लिए आवंटित आवास अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को रहने के लिए दिए जाने पर आपत्ति जताई है, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनगड़ और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है. केजरीवाल ने इस पर कहा, ''उनकी चिट्ठी पर मैं कैसे प्रतिक्रिया दे सकता हूं. कौन हैं अनूप पांडे ? उनकी चिट्ठी है उनसे पूछिए.''


ये भी पढ़ें- Delhi Riots: उमर, शरजील और गुलफिशा को जमानत के लिए और करना होगा इंतजार, अब 25 नवंबर को होगी सुनवाई