अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, प्रवेश वर्मा की तस्वीर वाला पैकेट शेयर कर लिखा- 'चादरें बांटनी शुरू कर दीं'
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए हमला बोला है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि 'कल ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, जॉब्स रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, चश्मे बांट रहे हैं. आज खुले आम चादरें बांटनी शुरू कर दीं. क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा? या बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है?'
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की एक टीम ने गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की थी और प्रवेश वर्मा की शिकायत की थी. केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी सौंपी और यह मांग की कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के घर पर तुंरत रेड मारी जाए.
कल ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, jobs रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, चश्मे बांट रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2025
आज खुले आम चादरें बाँटनी शुरू कर दीं।
क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा? या बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है? pic.twitter.com/qGyKnua8Lf
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 पैसे बांट रहे हैं जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि नौकरियों का झांसा देकर प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं. सीएम आतिशी, संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलने गए थे.
अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रवेश ने दिया था यह जवाब
इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा था कि "जिन्होंने 10 साल में एक भी नौकरी नहीं दी, अब वो मुझे रोकने की साजिश रच रहे हैं. केजरीवाल जी, युवाओं के सपनों को कुचलने से आपकी नाकामी नहीं छुपेगी. सवाल रोजगार का है, राजनीति का नहीं!"
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल का मुकाबला प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित से है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से केजरीवाल लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को घेर रहे हैं.
ये भी पढे़ं - दिल्ली चुनाव से पहले AAP का बड़ा फैसला, सनातन सेवा समिति के सदस्यों की घोषणा की