Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सोमवार को छापेमारी पर सियासत तेज हो गई है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से शाम तक निर्दोष लोगों को जेल में डालने का काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप नेताओं को खत्म करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं हो रही है. हमारे साथ भगवान हैं तो हमें कोई डर नहीं है.


आप संयोजक ने कहा कि ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आज राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर रेड कर दी. उन्होंने कहा कि कार्रवाई को देखकर लगता है कि प्रधानमंत्री बुरी तरह से एक पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. देश जान चुका है प्रधानमंत्री केवल एक मित्र के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर आप नेताओं को गिरफ्तार करवाने का आरोप लगाया.


हमने कोई गलत काम नहीं किया- अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भाषण कुछ और देते हैं और करते कुछ और हैं. प्रधानमंत्री ने एजेंसियों और संसाधनों को एक पार्टी को खत्म करने में लगा दिया है. हमने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए हमें किसी बात का डर नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों के सामने पीएम मोदी की सच्चाई सामने आ रही है. लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं.


ED की रेड पर क्या बोले AAP सांसद संजीव अरोड़ा? 


ईडी की रेड पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की भी प्रतिक्रिया सामने आई. संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मुझे सर्च ऑपरेशन का कारण मालूम नहीं है. मैं एजेंसियों का पूरा सहयोग करूंगा और हर सवाल का जवाब दूंगा."






बता दें कि राज्यसभा सांसद पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बंदर घुड़की से आप डरने वाली नहीं है.


ये भी पढ़ें- हथियार लहराते हुए बनाया वीडियो, फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में दिल्ली के तीन युवक पहुंचे जेल