Arvind Kejriwal News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार (30 नवंबर) को हुए हमले को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. ये बहुत ही गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हारने जा रही है, इसलिए बौखला गई है.


दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्रीनगर इलाके में अरविंद केजरीवाल जी की पदयात्रा थी और हजारों की तादाद में महिलाए बुजुर्ग, बच्चे नौजवान उनसे मिलने के लिए, आशीर्वाद देने के लिए अपने घरों से निकलकर आए थे. इसी समय एक आदमी उन पर हमला करता है. मैं केजरीवाल जी के साथ था. एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी और उनको जिंदा जलाने की कोशिश की गई. 






'एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी'


उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी. अरविंद केजरीवाल और मेरे ऊपर स्प्रिट गिरी. वो स्पीट तो फेंक पाए लेकिन आग नहीं लगा पाए. आज दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. ये बहुत ही गंभीर बात है.


बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है- सौरभ भारद्वाज


भारद्वाज ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल जी पैदल चलकर पदयात्रा कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं. बीजेपी को तीसरी बार दिल्ली में हार नजर आ रही है. जब कोई हारता है तो बेईमानी करके जीतने की कोशिश करता है. बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है.''


अरविंद केजरीवाल पर कई बार हमले हुए- भारद्वाज


सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''ये पहली बार नहीं हुआ. विकासपुरी में उनपर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस देखती रही, मुस्कुराती रही. बीजेपी के गुंडों के सामने पुलिस वाले हाथ जोड़ते रहे. नांगलोई में रौशन हलवाई के यहां फायरिंग मामले को लेकर जब मिलने जा रहे थे तो बीजेपी के लोगों ने उनपर हमला किया. बुराड़ी में भी हमला हुआ. आज भी स्प्रिट फेंकी गई, सिर्फ माचिस लगाने की देरी हुई. 


सौरभ भारद्वाज ने आरोपी की पहचान का दावा किया


आप नेता ने आरोपी की पहचान करने का भी दावा किया. उन्होंने कहा, ''हमला करने वाला ये लड़का अशोक कुमार है. इसका फेसबुक अकाउंट आधे घंटे के अंदर ढूंढ लिया है. उन्होंने उस आरोपी की तस्वीरें भी दिखाईं. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''ये बीजेपी का औपचारिक सदस्य है. ये आज दिल्ली हार रहे हैं तो बौखला गए हैं. पूरी दिल्ली देख रही है. बीजेपी के लोग भी पदयात्रा और रैलियां करते हैं, उनपर हमले नहीं होते हैं.'' 


ये भी पढ़ें:


दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल, बोले- कोई कोना सुरक्षित नहीं