CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आतिशी बोलीं, 'रिहाई रोकने के लिए CBI...'
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें सर्वोच्च अदालत ने शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत दे दी है.
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत दे दी है. वहीं इस पर आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी के दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि देश की हर अदालत अरविंद केजरीवाल को जमानत देना चाहती है.
आतिशी ने कहा, "देश के उच्चतम न्यायालय ने आज अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. चाहे वो राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला हो या फिर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला हो ये साबित कर देता है कि पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ चल रही ये फर्जी शराब घोटाले की ये जांच सिर्फ बीजेपी का षड़यंत्र है."
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी आम आदमी पार्टी की दिल्ली वालों का काम रोकने की साजिश रच रही है और इसी लिए उन्होंने दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को एक फर्जी केस में बिना किसी सुबूत के जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने जब अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी तो बहुत साफ कह दिया था कि ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के पास कोई सबूत नहीं है. ईडी इस केस में एक पक्ष के रूप में काम कर रही है और कोर्ट की इस टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी."
आतिशी ने कहा, "बीजेपी को ये पता था कि जब राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई है और सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल जाएगी. इसलिए बीजेपी ने षड़यंत्र रचा और जिस दिन सुप्रीम कोर्ट में जमानत का केस आना था उससे पिछले दिन अपने एक और राजनीतिक हथियार सीबीआई से गिरफ्तार करवा लिया. सीबीआई से इसलिए गिरफ्तार करवाया कि अगर जमानत मिल गई तो अरविंद केजरीवाल दोगुनी स्पीड से दिल्लीवालों के लिए काम करने लग जाएंगे."
आतिश ने कहा कि मैं आज बीजेपी को ये कहना चाहती हुं. इनके षड़यंत्र को हर कोर्ट ने गलत साबित कर दिया है जब कोई एजेंसी अपने खोटे व्यवहार किसी के साथ करती है तो तो वो बहुत खतरनाक है.
ये भी पढ़ें