Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति के ईडी के मामले में जमानत दे दी है. इस पर आप की प्रतिक्रिया आई है. आप की ओर से कहा गया है सत्यमेव जयते.
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत पर 21 दिनों के लिए छोड़ने का आदेश दिया था. लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद उन्होंने दो जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.
उसके बाद दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिया था, लेकिन ईडी ने लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी. ईडी की याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज उन्हीं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दे दी है.
देश की संविधान को मजबूत करेगा - सौरभ भारद्वाज
सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से ठीक पहले मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि अगर पीएमएलए के तहत मुख्यसुमंत्री की गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाता है, तो यह पूरे देश में इस कानून के दुरुपयोग के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने ये भी कहा था कि बहुत से लोग इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हमें भरोसा है कि शीर्ष अदालत का आज का फैसला हमारे देश के संविधान को मजबूत करेगा.
अरविंद केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले AAP बोली, 'अगर उनकी गिरफ्तारी को...'