Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति मामले से जुड़े सीबीआई मामले में जमानत मिल गई. इस खबर के सामने आने के बाद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. शुक्रवार (13 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने तमाचा मारा है.


मनीष सिसोदिया ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी ने एजेंसी का मिस यूज कर रही है. बीजेपी सीबीआई और ईडी को तोता मैना समझती है. केजरीवाल ने कुछ गलत नहीं किया था. सीबीआई ने बीजेपी के मंशा को पूरा करने के लिए केजरीवाल गिरफ्तार किया था. आज सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी एव्सपोज हो गई है. लोगों का प्यार सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ है."


संजय सिंह ने क्या कहा?
वहीं आप नेता संजय सिंह ने कहा कि "पहले दिन से हम कह रहे है कि यह झूठ है और यह सब हमारे नेता और पार्टी को खत्म करने के लिए किया गया. सीबीआई और ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी मोदी सरकार की तरफ से करवाई गई थी. हरियाणा और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को हम बुरी तरह से पराजित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर कहा कि सीबीआई सरकार का तोता है."


संजय सिंह ने INDIA गठबंधन को दिया धन्यवाद
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता और ईमानदारी को खत्म नहीं कर सकते हैं. इसके साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन को इस पूरी लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइंया दोनों ने केजरीवाल को जमानत दी. बेल पर दोनों जजों ने सहमति जताई, लेकिन सीबीआई की गिरफ्तारी पर दोनों जजों की राय अलग-अलग है.


जस्टिस सूर्यकांत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैध ठहराया, जबकि जस्टिस भुइंया ने गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया है. सीएम केजरीवाल को 10 लाख के बॉन्ड पर जमानत मिली है. कोर्ट ने सीबीआई के केस में उन्हें यह जमानत दी है. जबकि ईडी केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है. 


Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर वकील का रिएक्शन, 'उन्हें जब भी बुलाया...'