Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. शीर्ष अदालत से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच काफी खुशी का माहौल है. आप नेता और कार्यकर्ता मिठाइयां बांटकर खुशी मना रहे हैं.
आबकारी नीति मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के केस में सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर मिठाइयां बांटी गईं.
सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP नेताओं में जश्न
आम आदमी पार्टी के नेता कैसे खुशियां मना रहे हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. सीएम केजरीवाल को जमानत दिए जाने का जश्न मनाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित AAP नेताओं ने मिठाइयां साझा कीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मनीष सिसोदिया आप के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं के मुंह में मिठाई खिला रहे हैं.
जब सीएम केजरीवाल को मिली जमानत
आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उस क्षण को कैद किया गया है, जब अरविंद केजरीवाल के सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री आतिशी साथ बैठकर लैपटॉप पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संबंधित अपडेट देखते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही सीएम केजरीवाल को जमानत मिलती है सिसोदिया आतिशी से गले मिलते और हाथ मिलाते हुए बधाई देते नजर आ रहे हैं.
सुनीता केजरीवाल ने क्या कहा?
सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''आप परिवार को बधाई! अन्य नेताओं की भी जल्द रिहाई की कामना करती हूं.''
बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेज ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी. शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:
Arvind Kejriwal: 'सत्य परेशान हो सकता है, मगर...', अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले राघव चड्ढा