Arvind Kejriwal Bail: CM केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ED पहुंची HC तो संजय सिंह बोले, 'कोई राहत...'
Arvind Kejriwal Bail News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार तिहाड़ जेल से रिहा होंगे. वहीं सीएम केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया है. इस पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है.
Arvind Kejriwal Bail Latest News: दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाईकोर्ट का रुख किया है. इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फर्जी केस बनवाया गया था. ईडी को दिल्ली हाईकोर्ट में कुछ राहत नहीं मिलेगी. आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश थी. अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने से पूरा देश खुश है.
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी के वकील हाईकोर्ट में पहुंच गए हैं. ईडी ने अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती दी है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को शाम में तिहाड़ जेल से रिहा होंगे. इसकी प्रक्रिया के लिए अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है.
कोर्ट ने ईडी का आग्रह भी किया खारिज
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गुरुवार को जमानत दे दी थी. विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का आग्रह भी खारिज कर दिया. ईडी 48 घंटे की रोक के दौरान ऊपरी अदालत जा सकती थी.
एक लाख रुपये के मुचलके पर सीएम केजरीवाल को मिला जमानत
विशेष न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया. अदालत ने साथ ही आप नेता पर कई शर्तें भी लगायीं, जिनमें यह भी शामिल है कि वह जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. विशेष न्यायाधीश ने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया कि जब भी जरूरी होगा, वह अदालत में पेश होंगे तथा जांच में सहयोग करेंगे. विशेष न्यायाधीश ने दिन में ईडी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.