Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि ट्रायल कोर्ट का जिस तरह का आदेश है, मुझे लगता है कि उसको देखने के बाद हाईकोर्ट भी यह देखेगा. बीजेपी वालों को शर्म करना चाहिए, आपने ईडी को दौड़ा दिया.


संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी को अरविंद केजरीवाल से माफी मांगना चाहिए. ईडी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा जाए. 2 साल बीत गए गोवा चुनाव में कौन सा पैसा इस्तेमाल हुआ, ईडी यह बता नहीं पाई. ईडी की मंशा पता चलती है. अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले अरेस्ट किया जाता है. अरविंद केजरीवाल का नाम सीबीआई के एफआईआर में नहीं था.


दरअसल, गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी. वहीं आज फिलहाल उनकी रिहाई पर रोक लगा दी गई है. आज सुनवाई के दौरान ईडी के वकील एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि हमें दलील रखने का मौका नहीं मिला. वहीं इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि आपने कल सात घंटे अपना पक्ष रखा. संयम से कुछ बातें माननी भी चाहिए.  


इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि ईडी की याचिका पर सुनवाई होने तक ट्रायल कोर्ट के ऑर्डर को प्रभावी नहीं माना जाएगा. इसका मतलब ये है कि हाई कोर्ट का जब तक फैसला नहीं आ जाता तब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा.


बता दें कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी पक्ष रख रहे हैं, जबकि ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू दलीलें रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें


'जब तक दिल्ली वालों को...', अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने से पहले आतिशी का बड़ा बयान