Sanjay Singh on Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. सीएम केजरीवाल ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई है. वहीं उनकी इस बेल पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


संजय सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे पीएम मोदी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है. ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं.अरविंद केजरीवाल को ईडी ने झूठा फंसाया गया है. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है. तानाशाही  मुर्दाबाद."


 






ये एक ऐतिहासिक फैसला- संदीप पाठक
संजय सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा " आज जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है वो पूरे देश के लिए ऐतिहासिक फैसला है. कई फैसले ऐसे होते हैं जो देश के लिए दिशा तय करने का काम करते हैं. आज जो फैसला आया है वो बड़ा स्पष्ट करता है कि तथाकथित शराब घोटाला बीजेपी द्वारा जो रचित है वो पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्त कर दिया है."


संदीप पाठक ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट में जाने से पहले पीएमएलए कोर्ट के आदेश में ये साफ था कि कोई पैसे का लेन देन नहीं हुआ है. एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है. अरविंद केजरीवाल और आप का इससे कोई लेना देना नहीं है. कोर्ट के आदेश में ईडी के काम पर भी सवाल उठाया गया है."


ये भी पढ़ें


CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आतिशी बोलीं, 'रिहाई रोकने के लिए CBI...'