Arvind Kejriwal Bail Granted: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले से जुड़े सीबीआई केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. इसी के साथ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'सत्यमेव जयते... सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.'
सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद आज ही (शुक्रवार 13 सितंबर) को जेल से बाहर आ सकते हैं. इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं की ओर से मिठाइयां बांटते हुए और नाचते-गाते हुए जश्न मनाया गया.
'दिल्ली का बेटा आएगा वापस'
वहीं, राघव चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आज़ाद करने का ऐतिहासिक फैसला सुना दिया गया है. राघव चड्ढा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत पर रिहा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है.
'अरविंद केजरीवाल के हौसले नहीं तोड़ पाए' - संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी. जेल के ताले टूट गए हैं और अरविंद केजरीवाल छूट गए हैं. झूठ का पहाड़ अब गिर रहा है. ईडी-सीबीआई और बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है. उन्होंने कहा कि अत्याचारी हुकूमत सीएम अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ सकी.
इन शर्तों पर मिली सीएम केजरीवाल को जमानत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों पर जमानत दी है. शर्तों के अनुसार, सीएम केजरीवाल आबकारी नीति मामले के संबंध में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. इसके अलावा, 10-10 लाख के दो मुचलके भरने की शर्त पर सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है.
यह भी पढ़ें: आज जेल से बाहर आएंगे CM अरविंद केजरीवाल, AAP को कितनी बड़ी राहत?