Arvind Kejriwal News Live Updates: सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका HC से खारिज, बेल के लिए जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को सीएम ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद अब सीएम केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. सीबीआई की गिरफ्तारी और बेल को लेकर अब वो सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. ईडी केस में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी.
हाई कोर्ट ने फैसले में कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी बिना किसी उचित कारण के थी. हाई कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ट्रायल कोर्ट का रुख कर सकते हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी. कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया.
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाने वाला है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में उन्होंने जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज दोपहर 2:30 बजे फैसला सुनाएगी. सीएम केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को भी चुनौती दी है.
बैकग्राउंड
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को सोमवार (5 अगस्त) को खारिज कर दी जिसमें उन्होंने सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने कहा कि जमानत के लिए अरविंद केजरीवाल निचली अदालत का रुख कर सकते हैं.
सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था. आबकारी नीति मामले में सबसे पहले ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में निचली अदालत ने 20 जून को उन्हें जमानत दी थी. हालांकि, हाई कोर्ट ने अगले ही दिन उनकी रिहाई पर रोक लगा दी.
ईडी की गिरफ्तारी के मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दी. सीबीआई की गिरफ्तारी की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो सकी.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजनीतिक साजिश की वजह से अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -