Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? जमानत याचिका से पहले पत्नी को लेकर एक और मांग
Arvind Kejriwal News: दिल्ली की एक अदालत ने 5 जून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. शुक्रवार को एक बार फिर से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत सुनवाई करेगी. अवकाशकालीन न्यायाधीश मुकेश कुमार इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक अन्य अर्जी दायर की है. इसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है कि सुनीता केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल चेकअप में शामिल होने की अनुमति दी जाए. इस मामले में कोर्ट मने ईडी से जवाब मांगा है.
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने 5 जून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया. सीएम केजरीवाल ने सेहत के आधार पर मेडिकल टेस्ट के लिए अदालत में याचिका दायर कर सात दिन की अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा अब सात जून को उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी.
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
14 दिन बढ़ी थी सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश हुए. जज कावेरी बावेजा ने फैसला सुनाते हुए सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी. अब वह 19 जून तक जेल में रहेंगे. ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने पिछली बार कहा था कि जमानत याचिका स्वीकार करने योग्य नहीं है.
एसवी राजू ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत के 'दुरुपयोग' का हवाला देते हुए सीएम केजरीवाल के आचरण की आलोचना की थी. वरिष्ठ वकील एन. हरिहरन के नेतृत्व में केजरीवाल के बचाव पक्ष ने दावा किया था, ''उनकी डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अंतरिम जमानत याचिका जरूरी थी.ईडी ने दलील दी थी कि केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट जेल में कराया जा सकता है. उन पर सरेंडर से बचने की कोशिश करने का आरोप है.आम चुनाव के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद केजरीवाल ने दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- ओओझपानी संकट को लेकर सड़कों पर उतरेगी दिल्ली कांग्रेस, देवेंद यादव ने AAP-BJP पर बोला हमला