'तो जज को बदलवा दिया गया था...', CM केजरीवाल की रिहाई पर रोक के बीच AAP का बड़ा बयान
Arvind Kejriwal Bail News: सीएम केजरीवाल की रिहाई पर हाई कोर्ट ने शुक्रवार (21 जून) को रोक लगा दी. सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेल ऑर्डर पर आप की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राउज एवेन्यू कोर्ट के बेल ऑर्डर पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने कल (20 जून) को सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. आज (21 जून) कोर्ट का ऑर्डर आया है. उन्होंने दावा किया कि इस ऑर्डर में ईडी के केस की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. इस ऑर्डर के बाद ईडी का पूरा का पूरा केस ढह गया है.
ईडी के मामले में कुछ नहीं बचा- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अब ईडी के मामले में कुछ नहीं बचा है. दो साल से जिस जांच की नौटंकी केंद्र सरकार कर रही थी, जांच का जो किला बनाया था, ट्रायल कोर्ट के एक ऑर्डर ने उस किले को ढहा दिया है."
ED के फर्जी केस की कोर्ट ने उड़ाई धज्जियां l Important Press Conference l LIVE https://t.co/sQYfV2g3bI
— AAP (@AamAadmiParty) June 21, 2024
सत्येंद्र जैन के मामले का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "दो साल पहले जज गीतांजली गोयल ने जब सत्येंद्र जैन के मामले में ईडी से प्रश्न पूछे थे तो उस जज को बदलवा दिया गया था." कल सीएम अरविंद केजरीवाल को महिला जज ने बेल दी है, इनके बारे में हाई कोर्ट में आज क्या क्या कहा गया ये शर्मसार करने वाला है.
'जैसे ईडी के घर का मामला हो...'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी इस तरह से काम कर रही है जैसे की उनके घर का मामला हो. अरविंद केजरीवाल जेल में रहें, क्योंकि ज्यादती दुश्मनी हो गई है. इसलिए कोर्ट ने कहा कि ईडी अनबायस्ड नहीं दिख रही है. कोर्ट ने कह दिया कि ईडी पक्षपात कर रही है.
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि ईडी का पक्षपात जाहिर भी हो रहा है. ट्रायल कोर्ट का लिखित ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ और केंद्र सरकार के सबसे बड़े वकील हाई कोर्ट में खड़े थे.
'अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर रोक हटे, अगर बाद में कोर्ट को लगता है कि...', HC में बोले सिंघवी