दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सीबीआई के केस में जमानत मिल गई. इससे पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. इस बीच आप मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में सीएम केजरीवाल को 'देश का लाल' और 'मोदी का काल' बताया गया है.
इस पोस्टर को आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार मोनू की तरफ से लगाया गया है. कुलदीप कुमार मोनू कोंडली से विधायक हैं. पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए. वहीं तिहाड़ जेल के बाहर आप समर्थकों ने पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा है 'जेल के ताले टूट गए केजरीवाल छूट गए'.
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रया, क्या कुछ कहा?
आप कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आप कार्यालय पहुंचे. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई.
इस बीच आप के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "भाजपा के मुंह पर थप्पड़ लगा है... आज सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि सत्ता का गलत इस्तेमाल किया गया है. हरियाणा के उम्मीदवारों में चार गुना उत्साह है और अब और ज्यादा जोर-शोर व ताकत के साथ हर कार्यकर्ता काम करेगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल हरियाणा आएंगे... धीरे-धीरे सब बाहर आ गए हैं. अब भाजपा की बोलती बंद हो गई है."
उधर दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत मिलने के बाद रिहाई के आदेश जारी किए. विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल ने केजरीवाल के वकीलों द्वारा अदालत के समक्ष 10 लाख रुपये का जमानती बांड और इतनी ही राशि की दो जमानतें दाखिल किए जाने के बाद यह आदेश पारित किया. अदालत ने बचाव पक्ष के वकीलों के उस अनुरोध को भी स्वीकार किया कि केजरीवाल की शीघ्र रिहाई के लिए विशेष कर्मचारी के माध्यम से रिहाई आदेश भेजा जाए.